नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का श्रद्धालुओं ने किया दर्शन 2 मई को होगी यात्रा का समापन

पशुपतिनाथ धाम से किया गया मतदान करने की अपील…

चारधाम एवं बाबा बर्फानी अमरनाथ की समिति अगली धार्मिक यात्रा…

हसदेव यात्रा एवं चांपा सेवा संस्थान द्वारा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या सहित नेपाल,चारधाम एवं अमरनाथ धार्मिक यात्रा के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश में कराया जा रहा है। जिसके लिये 22 अप्रैल सोमवार से आरंभ हुई नेपाल अयोध्या, बनारस एवं बाबा बैधनाथ धाम यात्रा पशुपतिनाथ जी के दर्शन के साथ अंतिम पड़ाव बाबा बैजनाथ धाम में रुद्राभिषेक की ओर अग्रसर है।यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने 29 अप्रैल सोमवार को नेपाल स्थित भगवान शिव के स्वरूप पशुपतिनाथ जी का साक्षात दर्शन कर अपने कुटुंब व क्षेत्रवासियों के खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किये।

समिति की पहली नेपाल विदेश धार्मिक यात्रा होने के कारण व्यवस्था से यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में उत्साह बनी हुई है और वे इस यात्रा का मुक्तकंठ से प्रसंशा कर रहे हैं।यात्रा का समापन 2 मई को साउथ एक्सप्रेस ट्रैन से अपने गृहनगर वापसी के साथ होगी।समिति ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से लोकतंत्र में अपना अभिव्यक्ति करने के लिए जनहित में लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने की लोगों से अपील की है।

चारधाम एवं बाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन यात्रा को भी मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

समिति की दूसरी यात्रा 16 मई को चारधामों, यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ हरिद्वार आदि प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए रवाना होगी जिसके दर्शन के लिए दर्जनो श्रद्धालुओं ने अग्रिम बुकिंग कराकर अपना स्थान सुरक्षित करा लिये हैं।चारधाम यात्रा के लिये यात्रियों का रजिस्ट्रेशन/बुकिंग समिति द्वारा प्रारंभ है।जबकि श्रवणमास के प्रथम सप्ताह 2 जुलाई से जम्मू कश्मीर स्थित बाबा बर्फानी (अमरनाथ गुफ़ा) के पूर्ण स्वरूप को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं रवाना होंगे।